Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सीबीआई के ‘दुरूपयोग'' पर राजद का हंगामा, पांच विधानपार्षद निलंबित

राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी राजद के विधायकों ने सीबीआई के ‘‘राजनीतिक दुरूपयोग'''' पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर बुधवार को बिहार विधान परिषद में हंगामा किया। हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र के बाकी दो दिनों के लिए पांच विधान पार्षदों को निलंबित कर दिया गया।

सीबीआई के ‘दुरूपयोग पर राजद का हंगामा, पांच विधानपार्षद निलंबित
X

राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी राजद के विधायकों ने सीबीआई के ‘‘राजनीतिक दुरूपयोग' पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर बुधवार को बिहार विधान परिषद में हंगामा किया। हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र के बाकी दो दिनों के लिए पांच विधान पार्षदों को निलंबित कर दिया गया।

सदन के अध्यक्ष के प्रति ‘‘अनादर' के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों के निलंबन से पार्टी के विधायक और भड़क उठे और राज्य के ऊपरी सदन के भीतर धरने पर बैठ गए।
महागठबंधन में राजद की सहयोगी कांग्रेस के सदस्य भी सदन में उनके साथ हो गए और उनके धरने को अपना समर्थन दिया। राज्य में 75 सदस्यीय विधान परिषद में राजद के नौ विधान पार्षद हैं जबकि कांग्रेस के तीन सदस्य हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी विधान पार्षदों के धरना का समर्थन किया।
निलंबित विधानपार्षदों में राधाचरण सेठ, सुबोध कुमार, दिलीप कुमार राय, कमर ए आलम और सैयद खुर्शीद हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story