लालू के मंत्री का लाल बत्ती हटाने से इंकार
आरजेडी एमएलए भाई वीरेन्द्र ने लाल बत्ती हाटने पर पूछा कि कौन से कैबिनेट का फैसला है।

देश में जहां केंद्र सरकार वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए कैबिनट और मंत्रियों को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने के आदेश दे चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन सरकार और लालू प्रसाद यादव के एक विधायक ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इंकार कर दिया है।
बिहार के पटना जिले के मनेर विधानसभा से आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि लाल बत्ती पर केंद्र सरकार का बनाया हुआ नियम हम नहीं मानेंगे। हमारी सरकार अगर इस पर कोई कानून बनाएगी तो हम उसका पालन जरूर करेंगे।
Kaunse cabinet ka fesla hai? Agar humare rajya ki sarkar aadesh degi toh uska paalan karenge: B Virendra,RJD MLA on ban on use of red beacon pic.twitter.com/CAobfHUciB
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
विधायक ने मीडिया से भी पूछा कि पूछा कि आप जिस फैसले की बात कर रहे हैं, वह फैसला किस कैबिनेट का है? बता दें कि केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक, आज 1 मई, 2017 से किसी भी वीआईपी की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी है।
केंद्र सरकार के इस नए नियम के मुताबिक, आज से केंद्र या राज्य कहीं भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी। सिर्फ इमरजेंसी सर्विस (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस) में नीली बत्ती लगाने की छूट दी गई है। सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा स्पीकर को लाल बत्ती की छूट दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App