आखिर वापस आए तेजस्वी यादव, 16 अगस्त को नेताओं के साथ बैठक कर बोलेंगे विपक्ष पर हमला
लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव कहां थे इसकी किसी को कोई खबर नहीं है। खबर बस इतनी है कि 16 अगस्त को वह और उनकी मां राबड़ी देवी अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर पार्टी के सभी 79 विधायकों, जिलाध्यक्षो और 2015 के विधानसभा में बनाए गए सभी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई गई है।

बिहार की सक्रिय राजनीति से एकबारगी गायब होने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आखिरकार इस 16 अगस्त से बिहार की सियासत में वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा कि इस दिन पार्टी के नेताओं, विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।
पिछले दिनों प्रदेश के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने जमकर कहर बरपाया, करीब दो सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। वर्तमान नीतीश सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने हमला बोला पर उन विपक्षी पार्टियों में सबसे बड़ी पार्टी के नेता ही गायब थे।
लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव कहां थे इसकी किसी को कोई खबर नहीं है। खबर बस इतनी है कि 16 अगस्त को वह और उनकी मां राबड़ी देवी अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर पार्टी के सभी 79 विधायकों, जिलाध्यक्षो और 2015 के विधानसभा में बनाए गए सभी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई गई है।
तेजस्वी यादव इस बैठक के जरिए पार्टी की एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं। साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान, पार्टी के संगठन को मजबूती जैसे मुद्दे पर पार्टी के आला नेताओं से बातचीत करना चाहते हैं।
तेजस्वी की वापसी पर भाजपा ने चुटकी ली है। विधायक नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव में संघर्ष का माद्दा नहीं है। वह अभी राजनीति में अपरिपक्व हैं। साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी व्यक्तिगत कारणों से परेशान हैं तो उन्हें अपने पद से हटकर किसी दूसरे को मौका दे देना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App