तेज प्रताप ने छोड़ा सरकारी बंगला, नीतीश-मोदी पर लगाया जादू टोना करने का आरोप
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है।
तेज प्रताप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने बंगला खाली करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि सीएम नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मेरे घर में भूत छोड़ दिए हैं।
आपको बता दें कि तेज प्रताप का यह बंगला नंबर 3, दशरथ मार्ग पर स्थित है। उन्हें यह बंगला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनने की वजह से आवंटित किया गया था।
यह भी पढ़ें- आर्मी चीफ बिपिन रावत को राजनीतिक बयानबाजी करने का हक नहीं: ओवैसी
सरकारी भीख की जरूरत नहीं
तेज प्रताप ने कहा कि उनको सरकारी भीख की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से 10 सर्कुलर रोड का बंगला है। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप अति धार्मिक और अंधविश्वासी हैं।
तेज प्रताप करा चुके हैं दुश्मन मरण जाप
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष जून महीने में तेज प्रताप ने अपने बंगले में 'दुश्मन मारन जाप' भी करवाया था जब केंद्रीय जांच एजेंसियां उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही थीं।
यह भी पढ़ें- डोकलाम को लेकर पूर्व NSA शिवशंकर मेनन ने चीन पर कसा तंज, लगाया ये आरोप
तेज प्रताप ने पंडितों की सलाह पर बंगले का दक्षिण दिशा की तरफ खुलने वाला दरवाजा भी बंद करवा दिया था। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेज प्रताप को बंगला खाली करने का दूसरा नोटिस मिल चुका था, जिसके बाद उन्होंने बंगला खाली करने का निर्णय लिया।
पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक दूसरे नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने बंगला खाली नहीं किया तो 15 गुना किराया देना पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App