पुलिस थाने में तेज प्रताप ने दिया धरना, निरीक्षक पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरूवार को पुलिस थाने के समक्ष धरना दिया। यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत के आधार पर जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा तो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक ने टेलीफोन पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Dec 2018 5:39 AM GMT
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरूवार को पुलिस थाने के समक्ष धरना दिया। यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत के आधार पर जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा तो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक ने टेलीफोन पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
राजधानी पटना के बाहरी इलाके में स्थित फुलवारी शरीफ थाने में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज धरने पर बैठ गए। इससे थाने में जमकर नाटकबाजी हुई।
सैकडों समर्थकों के साथ धरने पर बैठे तेज प्रताप ने घोषणा की, ‘‘मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुंहजोर पुलिस निरीक्षक की बर्खास्तगी के लिए पत्र लिखूंगा।'
बागी तेवर रखने वाले नेता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी मोहम्मद कैसर आलम को आज दिन में राजद मुख्यालय से फोन मिलाया। इससे पहले एक महिला ने मुझसे संपर्क कर कहा था कि उसकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे हैं।
समर्थकों की नारेबाजी के बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने निरीक्षक का नंबर लगाया तो उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि उसे नहीं पता कि तेज प्रताप यादव कौन है। शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद थाने में शराब की बोतल दिखाई पड़ी है। ऐसे पुलिसकर्मियों को निश्चित तौर पर बर्खास्त किया जाना चाहिए।'
पुलिस निरीक्षक ने मीडिया को बताया, ‘‘मुझे विधायक की ओर से कोई फोन नहीं आया। मैं प्राथमिकी दर्ज करने के लिए हमेशा तैयार हूं लेकिन जब तक कोई लिखित में नहीं देता है, हम ऐसा नहीं कर सकते हैं।'
महिला मंजू लता से जब पूछा गया कि क्या उसने राजद नेता से मदद मांगी थी तो वह इसका उत्तर नहीं दे सकी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story