राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू-नीतीश के बीच बढ़ी दरार
रामनाथ कोविंद को समर्थन पर लालू ने कहा था कि पसंद व्यक्तित्व के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर होनी चाहिए।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बीच दरार और बढ़ गई है।
हालांकि पहले विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के मौके के रूप में देख रहा था।
We have taken independent decisions in the past also, we had supported Pranab da as President when we were in NDA: Nitish Kumar
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
लेकिन विपक्ष की उम्मीदों के विपरीत राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन में गहरी दरार पैदा हो गई है।
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू ने कहा, ऐतिहासिक भूल न करें नीतीश
आपको बता दें कि लालू प्रसाद ने मीरा कुमार को‘दलित की बेटी’करार देते हुए कहा था कि नीतीश का एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन देने का फैसला एक ऐतिहासिक भूल है।
इससे पहले विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के बाद लालू ने संवाददाताओं से कहा था कि आज मैं नीतीश कुमार से अपील कर रहा हूं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और बिहार की बेटी का समर्थन करें।
रामनाथ कोविंद को समर्थन पर लालू ने कहा था कि पसंद व्यक्तित्व के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर होनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App