नीतीश के मंत्री पर ''जय श्री राम'' बोलने पर जारी हुआ फतवा
हम सभी इंसान हैं और इस्लाम का कहना है कि किसी से नफरत नहीं करो।

बिहार के नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में एक मात्र मुस्लिम चेहरा खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद के द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर इमारत शरिया के मुफ्ती ने फतवा जारी किया है।
इमारत शरिया इमाम ने मंत्री फिरोज अमहद को इस्लाम से निकाल दिया है। फतवे के अनुसार मंत्री का निकाह भी टूट गया है। इमाम मुफ्ती ने कहा कि उन्हें अपने इस काम के लिए माफी मांगना होगा फिर से निकाह करना होगा।
If I have to say 'Jai Shri Ram' for people of Bihar, development, harmony... I will never step back from saying it: #Bihar minister Khurshid pic.twitter.com/bQCau7zcHn
— ANI (@ANI_news) July 30, 2017
वहीं फतवा जारी होने के बाद मंत्री खुर्शीद अहमद ने भी मौलान मुफ्ती पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, अगर बिहार की जनता और बिहार के विकास के लिए जय श्री राम बोलना बड़े तो बार-बार बोलूंगा।
Respect Imarat Shariah, they should have asked my intentions (before issuing fatwa). Why should I be scared?: #Bihar minister Khurshid
— ANI (@ANI_news) July 30, 2017
उन्होंने कहा कि भगवान जानता है कि 'जय श्री राम' के नारे लगाने के पीछे मंशा क्या थी। मेरा काम बताएगा कि मैं कौन हूं। कहा कि बिहार के लिए मैं 100 बार 'जय श्री राम' बोलूंगा।
God knows with what intention I raised slogans of 'Jai Shri Ram'. My work will tell who I am: #Bihar minister Khurshid alias Firoz Ahmad pic.twitter.com/G674k04XaS
— ANI (@ANI_news) July 30, 2017
खुर्शीद अहमद ने कहा कि मैं इमारत शरिया का सम्मान करता हूं। उन्हें फतवा जारी करने से पहले मेरा इरादा पूछना चाहिए था। मुझे डर क्यों होना चाहिए? हम सभी इंसान हैं और इस्लाम का कहना है कि किसी से नफरत नहीं करो। आपको प्रेम फैलाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App