पीएम मोदी ने देखी आसमान से बिहार की बाढ़, दिए 500 करोड़
पूर्णिया में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में आई भीषण बाढ़ का जायजा लेने पूर्णिया पहुंच चुके हैं। बिहार के सीएम एम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम एम सुशील मोदी ने पीएम को स्वागत किया।
PM Narendra Modi undertakes aerial survey of flood affected areas in Bihar, along with CM Nitish Kumar & Dy CM Sushil Modi. #BiharFloods pic.twitter.com/qZRel3In2X
— ANI (@ANI) August 26, 2017
In Bihar today to review the situation arising due to the floods in the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2017
बता दें कि बिहार के पूर्णिया में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ से बर्वाद हुए इलाके के लिए पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया है। पीएम ने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्य के लिए सभी मुमकिन मदद दी जाएगी। इसके अलावा, नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम भेजी जाएगी।
#WATCH PM Modi reaches Purnia, received by CM Nitish Kumar& Dy CM Sushil Modi. PM will conduct aerial survey of flood-hit areas #BiharFloods pic.twitter.com/I2GVTSopvm
— ANI (@ANI) August 26, 2017
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह वायुसेना के विमान से पूर्णिया पहुंचें हैं, जहां से वे बिहार के बाढ़ग्रस्त अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के बाढ़ग्रस्त 4 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी रहे, जबकि समीक्षत्मक बैठक में बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। 45 मिनट की समीक्षा बैठक में राज्य सरकार की तरफ से बाढ़ से हुई क्षति का विस्तृत ब्योरा पीएम को सौंपा जायेगा। बैठक के बाद प्रधानमंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App