पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद रतन ठाकुर के पिता बोले- दूसरे बेटे को भी लड़ने भेजूंगा पहले पाक को दें मुंहतोड़ जवाब
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद शहीद सीआरपीएफ के कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर का शव भागलपुर उनके घर लाया गया। उनके पिता ने कहा कि मैं अपने दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Feb 2019 5:19 PM GMT
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद सीआरपीएफ के कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर का शव भागलपुर उनके घर लाया गया। उनके पिता ने कहा कि मैं अपने दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
Bihar: Visuals from Ratanpur, Bhagalpur as mortal remains of CRPF Constable Ratan Kumar Thakur are being brought to his home. His father (Pic 4) had said after the #PulwamaAttack, "I will send my other son as well to fight. But Pakistan must be given a befitting reply" pic.twitter.com/3d7gy9xGaw
— ANI (@ANI) February 16, 2019
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की गूंज अभी भी पूरे देश के कानों में गूंज रही है। भारत के 40 वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। राज्य सरकारों ने शहीद परिवारों के लिए मदद की घोषणाएं भी कर दी हैं, फिर भी देश का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों सपूतों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे। पार्थिव शरीरों के यहां पहुंचते ही पूरे हवाई अड्डे परिसर में भारत माता की जय और शहीद अमर रहें जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
बता दें कि गुरुवार को आतंकियों ने पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसमें चालीस जवान शहीद हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story