पुलवामा हमले पर बोले पीएम मोदीः जो आग आपके दिल में है वही मेरे दिल में भी धधक रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देशवासियों के दिल में जो आग लगी है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Feb 2019 1:56 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देशवासियों के दिल में जो आग लगी है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही है।
उन्होने कहा कि आज यहां हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इनमें पटना शहर को स्मार्ट बनाने और बिहार के औद्योगिक विकास एवं युवाओं को रोज़गार देने से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं पटना वासियों को बधाई देता हूं, क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है। 13 हज़ार करोड़ रुपए की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार की विकास यात्रा दो पटरियों पर एक साथ चल रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं, औद्योगिक विकास और लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना। उन वंचितों, शोषितों, पीड़ितों का जीवन आसान बनाना जो पिछले 70 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष रहें थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story