JDU युवा कार्यकर्ताओं के साथ प्रशांत किशोर ने की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया समस्याओं को हल करने का भरोसा
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पार्टी के छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पटना के सात सर्कुलर रोड पर आयोजित इस बैठक में जदयू छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के सैकडों पुरूष एवं महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Oct 2018 12:52 AM GMT
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पार्टी के छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पटना के सात सर्कुलर रोड पर आयोजित इस बैठक में जदयू छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के सैकडों पुरूष एवं महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
किशोर ने बैठक के दौरान जदयू छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से जमीनी स्तर पर जानकारी प्राप्त की और उन्हें सुझाव दिये।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक किशोर जो कि एक गैर-राजनीतिक परिवार से हैं, ने अपना उदाहरण देते हुए युवाओं को भरोसा दिलाया कि जदयू परिवारवाद वाली पार्टी नहीं है बल्कि यहां केवल काम करने वालों को अवसर मिलता है।
बैठक के दौरान युवाओं के प्रदेश में अफसरशाही हावी होने और अपने समर्थकों का कोई काम नहीं करवा पाने की शिकायत की जिस पर किशोर ने समस्याओं के जल्द हल होने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व रविवार को किशोर ने लगभग 200 युवा पुरुष और महिला को पार्टी में शामिल किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story