बीजेपी के दफ्तर पर लालू के समर्थकों ने बरसाए पत्थर, की तोड़फोड़
लालू के कार्यकर्ताओं ने वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े।

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को लालू प्रसाद यादव के समर्थकों और राष्ट्रीय जनात दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय पर हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजद के इस हमले पर बीजेपी के भी कार्यकर्ता उनसे जा भिड़े। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं।
Patna: RJD workers protest outside BJP office against Sushil Modi, also clash with BJP workers pic.twitter.com/Zv8efMaFeR
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017
अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए उन्होंने बुधवार को बीजेपी कार्यालय को अपना निशाना बनाया। कार्यकर्ता लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये हैं।
घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है और किसी तरह स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है। बताया ये भी जा रहा है कि राजद कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। उसके बाद से ही यह मामला हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में बदल गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App