पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 2 इंजन सहित 6 बोगियां जलकर खाक
बिहार के मोकामा में खड़ी पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात आग गई। दो इंजन सहित ट्रेन की छह बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं।

इन दोनों देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आग की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में बिहार से भी आग लगने की खबर मिली है। यह एक पैसेंजर ट्रैन में लगी। आग की चपेट में ट्रेन की छह बोगियां जल कर खाक हो गई।
इसे भी पढ़ेंः पुणे हिंसा: पुलिस ने तोड़-फोड़ से संबंधित 2,000 से ज्यादा वीडियो जुटाए
बिहार के मोकामा में खड़ी पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात आग गई। दो इंजन सहित ट्रेन की छह बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं। ट्रेन मोकामा से पटना जाने के लिए शंटिंग में खड़ी थी। सुबह ही इसे पटना जाना था। दमकल की कई गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Fire broke out in four coaches of Patna-Mokama passenger express. Flames were later doused, no casualties or injuries reported (earlier visuals) pic.twitter.com/q2gIb5embY
— ANI (@ANI) January 10, 2018
ट्रेन पूरी तरह खाली थी और यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह रोजाना मोकामा से पटना के लिए सुबह 05:35 बजे खुलती है और जब घटना हुई तब ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी ताकि बुधवार सुबह पटना के लिए खुल सके। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि आग ट्रेन की बीच वाली बोगी में लगी थी। इसके बाद आग धीरे-धीरे छह बोगियों तक फैल गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। स्टेशन पर आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था। देर रात होने के कारण आग लगने की घटना पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App