बिहार में भी लगेंगे बूचड़खानों पर ताले
सभी बूचड़खाने 6 हफ्ते के अंदर सील कर दिए जाएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 April 2017 12:00 PM GMT
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब बिहार में भी अवैध बूचड़खाने सील किए जाएंगे। पटना हाईकोर्ट ने बिहार के रोहताश जिले में 7 अवैध बूचड़खाने सील करने का आदेश जारी किया।
Seven illegal slaughterhouses have been sealed in Bihar's Rohtas district
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
पटना हाईकोर्ट के इस आदेश के तहत ये सभी बूचड़खाने 6 हफ्ते के अंदर सील कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी का सीएम बनने के बाद अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
यूपी में बूचड़खानों की बंदी के बाद भाजपा शासित अन्य राज्यों में भी यही आदेश जारी किया गया था। जिसके चलते पिछले महीने रास्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सरकार, हरिद्वार, रायपुर और इंदौर में भी कार्यवाई हुई थी, जबकि जयपुर में करीब 4,000 अवैध मीट की दुकानें बंद कर दी गई थीं।
जबकि इस अभियान के तहत 20 मार्च को इलाहाबाद में दो बूचड़खाने और 21 मार्च को वाराणसी में 1 और गाजियाबाद में 15 अवैध बूचडखानों को सील कर दिया गया।
इसके साथ ही योगी ने पुलिस अधिकारियों को बूचड़खाने सील करने के लिए एक्शन प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story