नर्से करती रही पैसे का मोलभाव, गर्भवती महिला ने तोड़ दिया दम
बिहार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कराह रहा है। आए दिन आती दुखद खबरों ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शनिवार को गोपालगंज के सदर अस्पताल से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसने न सिर्फ तंत्र पर बल्कि मानवता पर भी सवाल खड़े कर दिए।

बिहार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कराह रहा है। आए दिन आती दुखद खबरों ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शनिवार को गोपालगंज के सदर अस्पताल से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसने न सिर्फ तंत्र पर बल्कि मानवता पर भी सवाल खड़े कर दिए।
सदर अस्पताल में एक प्रसूता का इलाज इसलिए नहीं शुरू करवाया गया क्योंकि उसके परिजनों के पास अस्पताल को देने के लिए पैसा नहीं था। नर्स बिना पैसे के इलाज न करने पर अड़ी रही और उसी दौरान प्रसूता की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नर्सों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए 2500 रुपए मांगे और कहा कि जब तक पैसा नहीं जमा हो जाता इलाज नहीं शुरू किया जाएगा। परिजन कुछ देर में पैसा देने की बात कहते रहे, वह नर्सो से विनती करते रहे कि इलाज शुरू किया जाए पर नर्सों ने एक नहीं सुनी।
प्रसूता की मौत के बाद मामला बिगड़ गया। परिजन हंगामा करने लगे। तमाम और लोग इकट्ठा हो गए और महिला की मौत की जिम्मेदार नर्सो पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई।
नगर थाना के एएसआई गोविंद यादव ने कहा कि मामले की जानकारी हो गई है, पीड़ित के परिवार का बयान दर्ज करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोविंद यादव ने बताया कि मामले की जानकारी सदर कार्यपालक पदाधिकारी डीएन सिंह को दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App