सीतामढ़ी जेल के भीतर डॉन की बर्थडे पार्टी, केक काटकर कैदियों को दी मटन की दावत, वीडियो वायरल
बिहार के सीतामढ़ी जेल के भीतर डॉन की पार्टी का मामला सामने आया है। यहां बीते गुरुवार को जेल के भीतर कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी के जन्मदिन की पार्टी मनाई गई। फिर इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी। वह दरभंगा के डबल इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी है।

बिहार के सीतामढ़ी जेल के भीतर डॉन की पार्टी का मामला सामने आया है। यहां बीते गुरुवार को जेल के भीतर कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी के जन्मदिन की पार्टी मनाई गई। फिर इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी। वह दरभंगा के डबल इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी है।
इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस बात की जांच में जुट गए हैं कि जेल के अंदर यह आयोजन कब हुआ और यहां व्यंजन कहां से आ गए। खबरों के मुताबिक पिंटू तिवारी ने अन्य कैदियों के साथ मिलकर केक काटा, मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया।
यही नहीं इस दौरान अन्य कैदियों ने चिकन-मटन का भी भरपूर आनंद उठाया। कुछ कैदियों ने तो पिंटू को गिफ्ट भी दे दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केक काटा जा रहा है, जेल परिसर को गुब्बारों से सजाया गया है। कुछ कैदियों के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल फोन के सेट भी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में पिंटू केक काटकर बारी-बारी से सभी खिला रहा है और हंसते हुए सभी बधाई दे रहे हैं। वहीं सभी जमीन पर बैठकर मटन, मछली, चावल और सलाद का आनंद ले रहे हैं।
Bihar: In a video birthday of a criminal, Pintu Tiwari (in black t-shirt), was seen being celebrated inside the premises of Sitamarhi jail. In the video, he can be seen cutting a cake, receiving presents from other inmates and having food with them. pic.twitter.com/8UWzTwBZLH
— ANI (@ANI) September 1, 2019
इस घटना की जांच की जिम्मेदारी जेल मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव कुमार को सौंपी है। उन्होंने शनिवार की रात ही सीतामढ़ी जेल पहुंचकर जांच शुरु कर दी। जांच में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका तय की जाएगी। वायरल वीडियो में दिख रहे 10-12 लोगों पर केस दर्ज किया जा सकता है।
वहीं जेल अधीक्षक राजेश राय ने इस पार्टी के आयोजन के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के विरूद्ध किसी तरह की हरकत अगर सही साबित होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App