बिहार: आज विधानसभा में नीतीश कुमार साबित करेंगे बहुमत
मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है।

एक बार फिर बिहार ने मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने गुरूवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ तो ले ली लेकिन अभी उन्हें विधानसभा में बहुमत भी साबित करना है।
इसे भी पढ़ें- लालू के विधायक ने कहा- पुत्रमोह में गई सरकार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज यानी 28 जुलाई को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। बहुमत साबित करने से पहले नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक बुलाई।
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की मौजूदगी में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पर मुहर लगी।
बिहार विधानसभा में 243 सदस्यीय में से बहुमत का आंकड़ा 122 है। नीतीश सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 71 विधायक जेडीयू के है और 53 बीजेपी के और दो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, दो एलजेपी, एक एचएएम का और तीन निर्दलीय विधायक हैं।
इसे भी पढ़ें- नीतीश की पार्टी में टूट-फूट शुरू, केरल यूनिट होगी अलग
शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App