''वन नेशन वन इलेक्शन'' पर नीतीश के बयान ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, कहा 2024 से पहले संभव नहीं
नीतीश कुमार ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए अभी उपयुक्त समय नहीं आया है। नीतीश ने कहा कि इसके लिए पहले माहौल तैयार करने की जरूरत है फिर जाकर के भविष्य में यह संभव हो पाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर अपनी राय दी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम हमेशा से ही वैचारिक आधार के हितेशी रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि अभी इसके लिए उपयुक्त समय है।
वन नेशन वन इलेक्शन
नीतीश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करना तर्कसंगत नहीं लगता। नीतीश ने आगे कहा कि आप 2019 लोकसभा चुनाव में एक राष्ट्र एक चुनाव की बात तो भूल ही जाएं।
We favour it on ideological ground. But there's no favourable situation for it today. Forget 2019, don't think it's possible even in 2024. Several provisions will have to be discarded. Atmosphere should be created so it can be implemented in future: Bihar CM #OneNationOneElection pic.twitter.com/lH4vH2y9Vo
— ANI (@ANI) July 9, 2018
नीतीश ने कहा कि बल्कि मुझे तो लगता है कि यह 2024 में भी सफल होता दिखाई नहीं देता। इसके लिए बहुत से प्रावधानों में बदलाव करने की आवश्यकता पड़ेगी। हां, इसके लिए पहले माहौल तैयार करने की जरूरत है फिर जाकर के भविष्य में यह संभव हो पाएगा।
बीजेपी-जेडीयू गठबंधन
नीतीश ने बीजेपी के साथ जेडीयू के गठबंधन को लेकर कहा कि जहां तक बीजेपी के साथ राजनीतिक गठबंधन की बात है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि बीजेपी को पीछे छोड़ किसी और जगह पर किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन कर लिया जाए।
As far as our political relations with BJP is concerned, it isn't possible to get together with some other party at some other place, leaving them behind. When you run a political party you need to keep in mind sentiments of those attached to your party: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/ujf0CYN6hd
— ANI (@ANI) July 9, 2018
नीतीश ने कहा कि जब आप राजनीतिक दल के रूप में काम करते है तो ऐसे में हमें हमेशा ही अपने साथ जुड़े दूसरे लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखना पड़ता है।
महागठबंधन
आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ महागठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से अपनी प्रतिक्रिया सांझी की। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी एक साथ मिलकर सरकार में बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं।
We (JDU & BJP) are working together in Bihar but when it comes to outside Bihar there are no discussions like that. There has not been an alliance like that at the national level: Bihar CM Nitish Kumar on 'Mahagathbandhan' pic.twitter.com/zLRL8J3oCf
— ANI (@ANI) July 9, 2018
लेकिन बिहार से बाहर आते ही बीजेपी के साथ गठबंधन की कोई बात ही नहीं होती। नीतीश ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के साथ गठबंधन हो ऐसा नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App