बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लापता के लगे पोस्टर
बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार गायब होने के पोस्टर लग गए हैं। पोस्टर में पूछा है कि सीएबी और एनआरसी पर मौन मुख्यमंत्री अदृश्य हो गए।

प्रदेश की राजधानी पटना में लगभग सभी इलाकों में मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए। जिसमें सीएम नीतीश कुमार को लापता के साथ गूंगा, अंधा, बहरा बताया गया। इन पोस्टरों के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस पर नीतीश कुमार को मौन रहने पर निशाना साधा गया। हलांकि अभी तक लापता पोस्टरों के कारनामे करने वाले की कोई जानकारी नहीं पता चल पाई है।
आपको बता दें कि नितीश कुमार की जेडीयू ने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल (CAB)के पक्ष में वोट किया था। जिसको लेकर अपने ही पार्टी के अंदर विरोध होना शुरू हो गया है। जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, महासचिव पवन शर्मा और गुलाम रसूल बलियाबी ने इस बिल का विरोध किया था।
वहीं पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनआरसी के पक्ष में नहीं हैं। उन्होनें कहा था कि अगर एनआरसी न हो तो नागरिकता संशोधन एक्ट से कुछ ज्यादा परेशानी नहीं है। जैसा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था कि यह नागरिकता देने का बिल है, लेने का नहीं है। लेकिन जब आप इसे एनआरसी से जोड़ देते हैं तो यह विभाजनकारी हो जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App