6 महीने पहले ही नीतीश ने दिए थे बीजेपी से हाथ मिलाने के संकेत, देखिए वीडियो

6 महीने पहले ही नीतीश ने दिए थे बीजेपी से हाथ मिलाने के संकेत, देखिए वीडियो
X
लगभग 6 महीने पहले से नीतीश ने भाजपा के साथ जुड़ने की योजना बना ली थी।

नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से सरकार बना ली है। आज नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सुशील मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री बनें। बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश की एक पुरानी फोटो ने तहलका मचा दिया है।

इस तस्वीर को लेकर लोगों का कहना है कि लगभग 6 महीने पहले से नीतीश ने भाजपा के साथ जुड़ने की योजना बना ली थी। इस तस्वीर में नीतीश भाजपा के चिन्ह यानी कमल में रंग भरते नजर आ रहे हैं। यह फोटो इसी साल फरवरी की है जब नीतीश ने इस पेंटिंग में रंग भरा था।
पटना में आयोजित पुस्तक मेले में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश के साथ मंच साझा किया था और उस दौरान पीएम मोदी ने नीतीश की तारीफ भी की थी। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस फोटो के वायरल होने के बाद कहा था कि नीतीश इस कमल के फूल में राजनीतिक रंग भर रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में बुधवार शाम बहुत उलटफेर देखने को मिला। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू और तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाजपा का हाथ थामा और गुरूवार को उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

वीडियो- ANI News

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story