नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, लालू और गठबंधन टूटने की बताई वजह
सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव और लालू के दोनों बेटों के बीच जमकर ट्विटर युद्ध चल रहा है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लगातार चौथे दिन ट्वीट करके राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विवादास्पद बयान को लेकर तंज कसा।
नीतीश ने इशारों ही इशारों में बिना किसी का नाम लिए लालू पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा,"बाल-बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना, सामाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण!"
बाल-बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना, सामाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण !!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 2, 2017
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पास पीएम मोदी से लड़ने की कोई रणनीति और ताकत नहीं: ओवैसी
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन टूटने पर कहा कि मुझे उसी दिन आभास हो गया था जिस दिन गठबंधन हुआ था कि ये ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव और लालू के दोनों बेटों के बीच जमकर ट्विटर युद्ध चल रहा है। एक के बाद एक आपस में ट्वीट कर एक दूसरे पर इशारों में निशाना साधने का काम जारी है।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यातव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने और पीएम मोदी की खाल उधेड़ने की धमकी दी थी। तेज प्रताप यादव के इस विवादास्पद बयान के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App