Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सरकार का गरीबों को तोहफा, 100 रुपए में होगी जमीन की रजिस्ट्री

बिहार की नीतिश सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को एक जमीन रजिस्ट्री में एक उपहार दिया है। अब बिना जमीन-मकान वाले परिवारों को अपनी जमीन रजिस्ट्री के लिए केवल 100 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

सरकार का गरीबों को तोहफा, 100 रुपए में होगी जमीन की रजिस्ट्री
X
Nitish government big decision poor family land registry will be in just rs 100

बिहार की नीतिश सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को एक जमीन रजिस्ट्री में एक उपहार दिया है। अब बिना जमीन-मकान वाले परिवारों को अपनी जमीन रजिस्ट्री के लिए केवल 100 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

बिहार में उन एससी, एसटी, और अति पिछड़ा वर्ग जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है। उन्हें सरकार जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपए की सहायता देती है। साथ ही ऐसे लोगों को खरीदी जाने वाली भूमि के निबंधन में भी छूट मिलती है।

ये सुविधा सरकार की वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत सरकार द्वारा मिल रही सहायता राशि के द्वारा जमीन खरीदने पर ही मिलेगा। हर लाभार्थी को निबंधन शुल्क के रूप में 50 रुपए देने होंगे।

साथ ही स्टांप ड्यूटी के रूप में भी 50 रुपए चुकाने होंगे। इस तरह उन्हें कुल 100 रुपए भूगतान करना होगा। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी। सरकार ने 18 हजार 504 परिवारों को चिन्हित हैं। इनमें से 73 परिवार को राशि दे दी गई है। इस साल 1052 लाभार्थियों को पैसे दिए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story