बिहार : लखीसराय में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की
लखीसराय जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा दो लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बिहार में रविवार को नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज लखीसराय जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा दो लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Bihar: Two persons, shot dead allegedly by Naxals in two separate incidents in Lakhisarai district, earlier today. Further investigation underway.
— ANI (@ANI) December 29, 2019
बताया जा रहा है कि चानन थाना इलाके के बासकुंड कोड़ासी जंगल में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी पर्चा छोड़ा है।
जिसमें लिखा है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में मंगल कोड़ा को मृत्यु दंड दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App