नौलखा मंदिर में ये बाबा पिछले 22 सालों से सीने पर रखते हैं 21 कलश, जानिए क्यों
नवरात्रि 2018: देशभर में 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है।

नवरात्रि 2018: देशभर में 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। इन दिनों माता के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और नौ दिनों तक अलग-अलग माता की पूजा अर्चना करते हैं।
बिहार की राजधानी पटना में एक माता का भक्त 15 दिन पहले से ही उपवास रखाना शुरू कर देता है और इन दिनों अपने सीने पर 21 कलश रखता है। समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक हर नवरात्रि पर नागेश्वर बाबा पिछले 22 साल से नौलखा मंदिर में अपने सीने पर 21 कलश रखते आए हैं।
Patna: On every #Navratri from last 22 years, Nageshwar Baba keeps 21 'kalash' on his chest in Naulakha Mandir, says,"I get the energy to do this from Goddess. I start fasting 15 days prior to Navratri. Many people visit here to seek Maa Durga's blessings." #Bihar pic.twitter.com/fbqXHeSMCI
— ANI (@ANI) October 12, 2018
बाबा का कहना है कि उन्हें माता से ऐसा करने की ऊर्जा मिलती है। मैं नवरात्रि से 15 दिन पहले उपवास शुरू करता हूं। कई लोग मां दुर्गा के आशीर्वाद मांगने के लिए यहां जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App