बिहार सरकार के इस काम से मिला रोजगार: 15 हजार युवा हुए शामिल
बिहार सरकार ने रोजगार एंव कौशल विकास मेला का आयोजन कराया हैं।

बिहार के युवाओं को रोजगार मुहिया कराने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा कदम ऊटाते हुए रोजगार एंव कौशल विकास मेला का आयोजन कराया हैं। जिसमें सूबे से करीब 15 हजार युवा शामिल हुए हैं। ये मेला बिहार के जिला छप्परा में आयोजित किया गया है।
Bihar: Union Min Dharmendra Pradhan & Dy CM Sushil Modi attended Rozgar Mela & Skill Exhibition in Chhapra, where 15000 youths participated. pic.twitter.com/QiXFNANcko
— ANI (@ANI) October 30, 2017
बता दें कि इस मेले में केंद्रीय कौशन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। जिन्होंने बिहार के युवाओं से मुलाकात की और केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कौशल विकास प्रोग्राम की बारिकियां समझाई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App