''नरेंद्र मोदी चौक'' के नाम पर हुई हत्या पर दरभंगा के SSP का खुलासा, बताई ये वजह
मौदी चौक के नाम पर हुई हत्या को लेकर दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पड़ताल करने के बाद बताया कि यह हत्या चौक के नाम को लेकर नहीं हुई है, पुराना जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 March 2018 9:30 AM GMT
मौदी चौक के नाम पर हुई हत्या को लेकर दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पड़ताल करने के बाद बताया कि यह हत्या चौक के नाम को लेकर नहीं हुई है, पुराना जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गई है।
इसे भी पढ़ेंः योगी राज में उपेक्षा से नाराज हुए अखाड़ा परिषद के साधु-संत, कुंभ मेले में नहीं करेंगे शाही स्नान
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी जमीन को नरेंद्र मोदी चौक का नाम दिया था। एसएसपी ने आगे कहा कि मृतक के बेटे को घायल करने के लिए बैटन(सौटा या रॉड) का इस्तेमाल किया गया था। गांव में कोई तनाव नहीं है।
It was due to an old land dispute & has no connection with naming of chowk, they named their private land as Narendra Modi Chowk. Batons were used to injure the deceased's son. There is no tension in the village: Satya Veer Singh, SSP on killing of man in Darbhanga #Bihar pic.twitter.com/7g9Chgw21J
— ANI (@ANI) March 17, 2018
गला रेतकर हत्या
इससे पहले कहा जा रहा था कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक समर्थक का गला काटकर दर्दनाक रुप से हत्या कर दी गई है। पिता की हत्या होते देखे जब बेटा उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने बेटे पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।
इस दर्दनाक हत्या का आरोप महागठबंधन समर्थक लोगों पर लगाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस गहन छानबीन और आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story