मुज्जफरपुर शेल्टर होम रेप केसः अब पटना हाईकोर्ट की निगरानी में CBI करेगी की जांच,14 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
मुज्जफरपुर शेल्टर होम रेप केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। लेकिन आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए राज्य सरकार पटना उच्च न्यायालय के समक्ष लिखित तर्क प्रस्तुत किए, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Aug 2018 2:42 PM GMT
मुज्जफरपुर शेल्टर होम रेप केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। लेकिन आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए राज्य सरकार पटना उच्च न्यायालय के समक्ष लिखित तर्क प्रस्तुत किए, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक: JDS प्रदेश अध्यक्ष का राहुल पर तंज, 'पीएम मोदी से गलने मिलने को बताया बचकानी हरकत'
पटना उच्च न्यायालय के महा अधिवक्ता ललिल किशोर ने बताया कि कोर्ट ने हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच और विशेष अदालत में तेजी से ट्रायल करने के लिए राज्य सरकार की अपील को भी स्वीकार कर लिया है।
पटना उच्च न्यायालय ने मुज्जफरपुर शेल्टर होम रेप केस में सीबीआई को दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इसके अलावा, अदालत ने राज्य सरकार से आश्रय घर के पीड़ितों के पुनर्वास पर ब्योरा देने के लिए भी कहा है।
Patna HC has given 2 weeks time to CBI to prepare a report on #Muzaffarpur shelter home case. Also, court has asked state govt to provide details on rehabilitation of the inmates of shelter home: Lalit Kishore (Advocate General, Patna High Court) on #Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/BRBINkdfZM
— ANI (@ANI) August 6, 2018
आपको बता दें कि सीबीआई की एक टीम मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है। जोकि इस केस की जांच करेगी। टीम को समाजिक कल्याण विभाग, टीआईसीसी से इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज मिल चुके हैं।
बिहार पुलिस ने 28 जुलाई को कहा था कि मुजफ्फरपुर में एक शेल्टर होम के अंदर 34 नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया था। इससे पहले पीड़ित लड़कियों की संख्या 29 बताई गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story