मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सीबीआई करेगी जांच, डॉक्टरों की टीम ने किया खुलासा
बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में नाबालिगों से रेप के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। बीते दिनों सीएम नीतीश सरकार ने आदेश देते हुए कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 July 2018 4:14 PM GMT
बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में नाबालिगों से रेप के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। बीते दिनों सीएम नीतीश सरकार ने आदेश देते हुए कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।
ये भी पढ़ें - सीएम योगी का बीएसपी पर तंज, उन्होंने 5 साल में 50 लगाए और हमने एक साल में 60 हजार करोड़ रुपए
बीते शुक्रवार को नीतीश सरकार ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी को आदेश दिया था कि वो इस केस को सीबीआई को सौंप दें। वहीं मामले में बालिका गृह साहू रोड के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।
पीड़िता की तरफ से आरोप है कि बालिका गृह में रह रही लड़कियों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया जाता था। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की एक टीम वहां पहुंचकर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने 63 दवाइयों और ड्रग्स के रैपर्स की एक लिस्ट बनाई है। साथ ही जगह का परीक्षण किया जाएगा। बच्चियों के कपड़े और एक कंप्यूटर भी बरामद किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story