मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने कोर्ट जाकर किया सरेंडर
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में नया मोड़ आ गया है। मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Oct 2018 1:07 PM GMT
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में नया मोड़ आ गया है। मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
वहीं इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की सीबीआई जांच के दौरान कंकाल मिलने से मामले से भी केस में नया मोड़ आ गया था। फिलहाल यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है।
Muzaffarpur shelter home case: Chandrashekhar Verma, husband of former Bihar minister Manju Verma, surrenders before District Court Manjhaul in Begusarai.
— ANI (@ANI) October 29, 2018
बीते 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्र शेखर वर्मा की अब तक गिरफ्तारी न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और सीबीआई से जवाब मांगा था।
वहीं दूसरी तरफ मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार की बाहर किसी और जेल में भेजने के लिए कहा था साथ ही कोर्ट ने कहा था कि यह काफी भयानक और डरावना है। सरकार क्या कर रही है? ब्रजेश ठाकुर, जो मामले का मुख्य आरोपी भी है काफी प्रभावशाली देखता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story