मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: कोर्ट ने आरोपी बृजेश ठाकुर को पटियाला जेल भेजने का दिया आदेश
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आरोपी बृजेश ठाकुर को सप्रीम कोर्ट ने पंजाब की पटियाला जेल में भेजने का आदेश दिया है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आरोपी बृजेश ठाकुर को सप्रीम कोर्ट ने पंजाब की पटियाला जेल में भेजने का आदेश दिया है। सप्रीम कोर्ट ने सिंतबर 20 से मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम की सूची 31 अक्टूबर को कार्यवाही के दौरान मांगी है।
मुजफ्फपुर में सेवा संकल्प और विकास समिति नामक गैर-सरकारी संगठन में 31 मई को बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण, बलात्कार और यातनाओं का मामला सामने आया था।
Supreme Court orders transfer of Brijesh Thakur, the main accused in Muzaffarpur shelter home case, to a high-security jail in Punjab's Patiala. pic.twitter.com/zyBMBkfhVY
— ANI (@ANI) October 30, 2018
बालिका गृह में लड़कियों के साथ उन्हें ड्रग्स देकर बलात्कार किया जाता था, मामला गंभीर होता देख सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया। आरोपी बृजेश ठाकुर को सीबीआई की टीम ने अपनी हिरासत में लेकर मामले छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद ये मामला सप्रीम कोर्ट में चला गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Muzaffarpur shelter home case Supreme Court Brijesh Thakur main accused brijesh thakur Bhagalpur Punjabs Patiala Central Jail Muzaffarpur girls shelter home case main accused Brajesh Thakur Rape minor girl rape Crime Bihar hindi news मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस सुप्रीम कोर्ट आरोपी ब्रजेश ठाकुर पंजाब पटियाला जेल सेंट्रल जेल बिहार