मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा JDU से निलंबित
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को आज जनता दल यूनाइटेड जेडीयू से निलंबित कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को आज जनता दल यूनाइटेड जेडीयू से निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पिछले कुछ दिनों से फरार हैं। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार भी लगाई थी।
Muzaffarpur shelter home case: JDU leader and former state minister Manju Verma has been suspended from the party. #Bihar
— ANI (@ANI) November 15, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर बिहार के डीजीपी को भी तलब किया था। बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से अपने पति की निकटता की बात सामने आने पर समाज कल्याण मंत्री के पद से अगस्त में इस्तीफा दे दिया था।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लडकियों के यौन शोषण की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व मंत्री के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुनटोला स्थित आवास पर गत 17 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से 50 कारतूस बरामद हुए थे।
इस मामले में सीबीआई के डीएसपी उमेश कुमार के आवेदन पर चेरिया बरियारपुर थाना में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध भादवि की धारा 25(1)ए, 26 एवं 35 के तहत कांड संख्या 143/18 दर्ज की गयी थी। इस मामले में चंद्रशेखर वर्मा ने 29 अक्तूबर को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
इस मामले में फरार चल रही मंजू की अग्रिम जमानत याचिका को पटना उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने मंजू की गिरफ्तारी में अबतक नाकाम रही बिहार पुलिस की हाल ही में खिंचाई की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App