मुजफ्फरपुर कांड: CBI ने 11 घंटे की पूछताछ के बाद ब्रजेश ठाकुर के बेटे को छोड़ा
सीबीआई की टीम ने शेल्टर होम केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे से सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से भी सीबीआई की टीम ने कई घंटों लगातार पूछताछ क। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
बता दें कि सीबीआई की टीम ने 11 घंटे तक उसके घर की तलाशी लेने और पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया। लेकिन रात में ही उसे छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर घेरा, एक जवान शहीद
रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम ठाकुर के साहू रोड स्थित घर सुबह 9 बजे पहुंची और रात 8 बजे तक उसके बेटे राहुल आनंद के साथ पूछताछ की और फिर उसे वहां से हिरासत में लेकर रवाना हुई।
सीबीआई टीम ने राहुल आनंद को बालिका गृह परिसर में बुलाकर 40 से अधिक बार पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ सुबह साढ़े 9 बजे सीबीआई और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम भी मुजफ्फरपुर पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- एयरो इंडिया के स्थानांतरण की खबरों के बीच कर्नाटक ने केंद्र से रूख स्पष्ट करने को कहा
पूछताछ के दौरान सीबीआई ने शेल्टर होम से जुड़ी 30 से अधिक फाइलों को अपने कब्जे में लिया। इसमें दर्जनों नई फाइल हैं और पुरानी फायलों को जब्त भी कर लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App