मुजफ्फरपुर कांडः बुरी तरह फंसी मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंध का खुलासा
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में बुरी तरह फंसी बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में बुरी तरह फंसी बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर महिला ने फेंकी काली स्याही
बुधवार की शाम मंजू वर्मा ने सरकार को इस्तीफा सौंपा है। बिहार में विपक्ष की ओर से इस्तीफा के लिए काफी दबाव डाला जा रहा था। साथ ही इसको लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन जारी था।
Muzaffarpur Shelter Home Case: Bihar Minister Manju Verma resigns. Her husband has been accused of having links with alleged mastermind Brajesh Thakur pic.twitter.com/ayxu5mo6xj
— ANI (@ANI) August 8, 2018
मंत्री मंजू वर्मा के तार मुजफ्फरपुर कांड से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि बालिका गृह में रहने वाली 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं।
इनके फोन को लेकर काफी विवाद छिड़ा है। ऐसी जानकारी मिली है कि विगत जनवरी से लेकर 1 जून के बीच ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा की 17 बार बातचीत हुई है। इस बाबत मंत्री ने सफाई दी है कि कि राजनीतिक जीवन के कारण कॉल आए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App