मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ कथित रूप से हुए यौन उत्पीड़न के मामले में मंत्री पद गंवाने वाली राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ बेगूसराय पुलिस अधीक्षक ने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ कथित रूप से हुए यौन उत्पीड़न के मामले में मंत्री पद गंवाने वाली राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ बेगूसराय पुलिस अधीक्षक ने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
बेगूसराय जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शस्त्र अधिनियम के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ ये वारंट जारी किया है।
Muzaffarpur shelter home case: Superintendent of Police Begusarai orders arrest of the husband of former Bihar minister Manju Verma, in connection with cartridges found at her residence during CBI raid. #Bihar
— ANI (@ANI) September 21, 2018
इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना और बेगूसराय में वर्मा के कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी की है। सीबीआई को चंद्रशेखर वर्मा के बेगूसराय स्थित घर से पचास जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
बेगुसराय जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए कुछ जगहों पर छापेमारी भी की थीलेकिन उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी।
इसे भी पढ़ें- रेवाड़ी गैंगरेप केस: पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए 51 गांवों के लोगों ने बुलाई महापंचायत
आपको बता दें कि अगस्त में बेगूसराय जिला अदालत ने पूर्व मंजू मंत्री और उसके पति चंद्रशेखर वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हुए बलात्कार कि घटना के मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंध होने का आरोप लगने के बाद मंजू वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App