मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केसः आरोपी नेता ने किया सरेंडर, कहा- मैंने नहीं, ड्राइवर ने किया एक्सीडेंट
मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने बिहार पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया है।

मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने बिहार पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया है। बैठा का कहना है कि वह इस दुर्घटना में शामिल नहीं था। उसका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था।
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: घरेलू विवाद में पति ने गला दबाकर पत्नी को मार
आत्मसमर्पण के बाद बिहार पुलिस मनोज बैठा को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर गई है। दरअसल, मनोज बैठा को भी दुर्घटना के दौरान कुछ चोटें लग थी, उसके इलाज के लिए ही अस्पताल ले कर गए हैं।
Muzaffarpur Hit & Run Case: Earlier visuals of accused Manoj Baitha (man with red 'gamchha') at Sri Krishna Medical College in #Muzaffarpur. He has surrendered to Police & has been shifted to Patna Medical College for further treatment of injuries he suffered in the accident. pic.twitter.com/AEjL88JomK
— ANI (@ANI) February 28, 2018
आपको बता दें कि 24 फरवरी को एक अनियंत्रित बोलेरो स्कूल की बिल्डिंग में घुस गई गई थी जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 24 बच्चे घायल हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App