मुजफ्फरपुर कांडः आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने जज से कहा- ''जेल में जान का खतरा, मुझे कहीं और शिफ्ट करें''
शनिवार को मुजफ्फरनगर शेल्टर होम केस की सुनवाई से पहले मौके पर मौजूद वकील सुनील ओझा ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर (आरोपी) ने जज को बताया कि सेल में माओवादियों को रखा गया हैं जहां उसका और पत्नी का जीवन खतरे में है।

शनिवार को मुजफ्फरनगर शेल्टर होम केस की सुनवाई से पहले मौके पर मौजूद वकील सुनील ओझा ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर (आरोपी) ने जज को बताया कि सेल में माओवादियों को रखा गया हैं जहां उसका और पत्नी का जीवन खतरे में है। उन्होने कहा, मुझे कहीं भी ट्रांसफर करें क्योंकि इस सेल में मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।
Brajesh Thakur (accused) told judge that there are Maoists in the cell where he is kept & his life is in danger.He said 'shift me anywhere as anything can happen to me in this cell':Sunil Ojha, a lawyer who was present at a hearing in #Muzaffarpur shelter home case, earlier today pic.twitter.com/3HAdDp22Wg
— ANI (@ANI) August 18, 2018
बता दें कि मंगलवार को ब्रजेश को मुजफ्फरपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल बैरक में शिफ्ट किया गया था।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सेना ने कुपवाड़ा में 3 आतंकियों को मार गिराया
बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज करए जाने के बाद मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया था।
शेल्टर होम में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज, मुंबई की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण के बाद पेश रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
इस मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे से भी इस मामले में पूछताछ की थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App