दहेज के लिए बहू की हत्या कर लाश खेत में दफनाई, चला दिया हल
सपना ने घर से भागकर पिछले साल प्रेम विवाह किया था।

बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां लतरा गांव में एक युवती को मारकर उसे खेत में गाड़ कर फिर ऊपर से हल चला दिया गया।
दरअसल, कटिहार जिले के पत्थरटोला गांव की रहने वाली सपना कुमारी नाम की लड़की ने पिछले साल लतरा गांव के ललित यादव के साथ घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया, के मुताबिक कुछ दिनों पहले सपना के पिता फुलेश्वर महतो ने थाने में सपना के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद इस केस की छानबीन करने लतरा गांव पुलिस पहुंची ने खेत से एक सड़ी हुई लाश को बरामद किया है।
आपको बता दें कि आरोपियों ने सपना की लाश को छुपाने के लिए खेत में गाड़ कर ऊपर से हल चला दी थी।
वहीं नौगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि ये शादी दो जातियों के बीच हुई थी इसलिए सपना को उसके ससुराल वालों ने कभी स्वीकार नहीं किया था।
पुलिस ने सपना की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया, और सपना के पति, ससुर, सास, ननद, देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App