पटना विश्वविद्यालय चुनाव / जेडीयू के मोहित प्रकाश बने नए अध्यक्ष, दूसरे नंबर पर ABVP
बिहार के पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। इस बार भी जेडीयू के छात्र विंग ने बाजी मारी है तो वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के छात्र विंग एबीवीपी का कब्जा है।

बिहार की पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। इस बार भी जेडीयू के छात्र विंग ने बाजी मारी है तो वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के छात्र विंग एबीवीपी का कब्जा है।
Patna University Elections: Mohit Prakash from JD(U) wins the post of President. Anjana Singh from ABVP wins the post of Vice-President. Manikant Mani and Raja Ravi from ABVP win the post of Chief Secretary & Joint Secretary respectively.Kumar Satyam from JDU elected as treasurer
— ANI (@ANI) December 6, 2018
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार मोहित प्रकाश नए अध्यक्ष बने गए हैं तो वहीं उपाध्यक्ष और सविच के पदों पर बीवीपी को जीत मिली है। पटना विश्वविद्यालय में छात्र जेडीयू के इतिहास की सबसे शानदार जीत हासिल की है।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की अंजना सिंह और चीफ सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी की तरफ से मनीकांत मनी और राजा रवि ने जीत हासिल की है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर कुमार सत्यम जीते हैं जो जेडीयू के तरफ से हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App