बिहार: दरभंगा मर्डर केस में मृतक के बेटे ने कहा- हत्या की वजह सिर्फ ''मोदी चौक''
इस हत्याकांड पर दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पड़ताल करने के बाद बताया था कि यह हत्या ''मोदी चौक'' के नाम को लेकर नहीं हुई है। उन्होंने इस हत्या का कारण पुराना जमीनी विवाद बताया था।

बिहार में 'मोदी चौक' के नाम पर हुई हत्या में मृत व्यक्ति के बेटे ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरभंगा में मृत व्यक्ति के बेटे तेज नारायण ने कहा कि मेरे पिता की हत्या की मुख्य वजह 'मोदी चौक' ही है और कोई दूसरा कारण नहीं है।
हालांकि इस हत्या पर दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पड़ताल करने के बाद बताया था कि यह हत्या 'मोदी चौक' के नाम को लेकर नहीं हुई है। उन्होंने बताया था कि इस हत्या का मुख्य कारण पुराना जमीनी विवाद है।
The murder was due to me naming the chowk after Modi ji. There is absolutely no other reason. Police is misleading and even pressurizing my injured brother. I am now contemplating leaving this place: Tej Narayan Yadav,son of victim #Darbhanga #Bihar pic.twitter.com/S98bcWn0Lp
— ANI (@ANI) March 18, 2018
इस मामले में एसएसपी सत्यवीर सिंह ने ये भी कहा था कि निजी जमीन को नरेंद्र 'मोदी चौक' का नाम दिया था। इसके बाद जमीन को लेकर विवाद हुआ और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें- जेल में लालू यादव की तबीयत हुई खराब, रांची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया
आपको बता दें कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक समर्थक की गला काटकर दर्दनाक रुप से हत्या कर दी गई।
इसके बाद दरभंगा में विवाद बढ़ गया था। इस हत्या का आरोप महागठबंधन समर्थक कुछ लोगों पर लगाया जा रहा था। हालांकि अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App