बिहार में हुआ बड़ा खुलासा, 29 लड़कियों ने बताई रेप की दर्दनाक दास्तां, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में रेप की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। इससे पहले 29 लड़कियों ने रेप की घटना की कहानी सुनाकर घटना की पुष्टि की है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में रेप की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। इससे पहले 29 लड़कियों ने रेप की घटना की कहानी सुनाकर घटना की पुष्टि की है। इससे जुड़ी एक और घटना सामने आई है कि सात साल की बच्ची के साथ रेप किया गया फिर उसको जलाकर शेल्टर में ही दफना दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के बड़े मामले की जांच चल रही है। साथ ही एक सात साल की बच्ची का रेप कर दफनाने की घटना की जांच के लिए शेल्टर हाउस परिसर की खुदाई शुरू कर दी गई है। खुदाई के बाद मिली चीजों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
Minor girls allegedly raped at a shelter home in #Bihar's Muzaffarpur: Police to start digging in shelter home premises over statement of one of the victims that a girl was allegedly beaten to death and buried in the premises after disagreement with staff members
— ANI (@ANI) July 23, 2018
पीएमसीएच में भर्ती बच्चियों के हालत को देखकर स्थिति का पता चल रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि 29 में से कुछ बच्चियों की स्थिति नाजुक है जबकि अधिकतर पीड़ित बच्चियों का मानसिक हालत ठीक नहीं है। इनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- अमरोहा में एक 6 साल की मासूस से रेप, पिता ने की पुलिस से ये अपील
इस मामले के सामने आने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एनजीओ के मालिक का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संबंध है। मुख्यमंत्री इस मामले की जांच जल्दी करवाकर इंसाफ करें।
#Bihar: Owner of the NGO that runs the shelter home is close to CM Nitish Kumar, had even campaigned for him in elections: Tejashwi Yadav, RJD on Muzaffarpur Shelter Home Rape Case pic.twitter.com/RxCFR17bKR
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के एक रिपोर्ट ने मामले को उजागर किया था। मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में दिव्यांग बच्चियों को रखा जाता है। इसके संचालन की जिम्मेदारी सेवा संकल्प एवं विकास समिति को मिली है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद एनजीओ के कई अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App