नीतीश के मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज करवाया केस, जानें पूरा मामला
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीएम नीतीश के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीएम नीतीश के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सुरेश शर्मा ने इस केस में नाम लगाने पर तेजस्वी के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज करवाया है।
मंत्री सुरेश शर्मा ने लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज की है। सुरेश शर्मा इस केस में नाम सामने आने के बाद से ही विपक्ष पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं।
Bihar Minister Suresh Sharma filed a defamation suit against RJD leader Tejaswi Yadav yesterday for dragging Sharma's name in the #MuzaffarpurShelterHome case. (File pics) pic.twitter.com/azPLQvq6JW
— ANI (@ANI) August 25, 2018
वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में 29 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी ने सुरेश शर्मा पर शेल्टर होम मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर विपक्ष मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा था।
ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार से की ये बड़ी अपील, पाकिस्तान की नई सरकार से करें बात
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले से जुड़ी कोई भी खबर चलाने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बीती शाम एक प्रेस रिलीज की गई। जिसमें सख्त आदेश दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App