Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में हुई कटौती, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में नीतीश सरकार ने कटौती कर दी है। राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड पूर्व मुख्यमंत्री के आवास से अपना सामान बटोरते दिखे।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में हुई कटौती, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
X

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में नीतीश सरकार ने कटौती कर दी है। राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड पूर्व मुख्यमंत्री के आवास से अपना सामान बटोरते दिखे।

इसे भी पढ़ेंः Commonwealth Games 2018: मेन्स फाइनल्स में ओम मिथरवाल ने जीता कांस्य पदक, भारत ने अब तक जीते 22 पदक

दरअसल नीतीश सरकार ने 32 बिहार मिलिट्री पुलिस जवान को राबड़ी देवी की सुरक्षा से हटने का आदेश दिया था। इसके बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने लिखा कि विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है। आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है।

सकारात्मक कामों पर ध्यान दें नीतीश कुमार

तेजस्वी ने अगले ट्वीट में लिखा कि मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके।

सरकारी आवास खाली कराने का नोटिस

तेजस्वी यादव ने अगले ट्वीट में लिखा कि आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीक़े से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है। और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए।
नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिए।

नीतीश कुमार की सुरक्षा में 800 जवान

अगले ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और लिखा कि हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है। हम ग़रीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story