Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

JDU विधायकों की बैठक खत्म, राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश

राजद ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

JDU विधायकों की बैठक खत्म, राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश
X

बिहार के महागठबंधन में जारी तनाव के बीच जेडीयू विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पटना में हो रही है।

इस बैठक में बिहार के गठबंधन में शामिल राजद कोटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शुक्रवार से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।

वहीं गठबंधन को लेकर लालू यादव के आवास पर आज दोपहर बैठक हुई थी। विधायक दल की बैठक में लालू यादव ने साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ेंः- तेजस्वी के इस्तीफे पर नीतीश ने राहुल से मुलाकात कर बनाया दबाव, कहा- यही है अच्छा

लालू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ हमारा गठबंधन चलता रहेगा। दोनों दलों के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश को मैंने ही बिहार की गद्दी पर बैठाया था। हम उन्हें गद्दी पर से क्यों हटाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः- CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर कोई सफाई नहीं मांगी: लालू

वहीं राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं कई बार नीतीश से हाथ जोड़कर अनुरोध किया था कि बात कीजिए गठबंधन को बचाने के लिए। कहा कि अगर वह बात नहीं करेंगे तो कैसे चलेगा गठबंधन।

गौरतलब है कि देश की सियासी गलियारों में भी बिहार के महागठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story