तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने की पत्रकारों की धुनाई, वीडियो वायरल
नीतीश ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी नीति से किसी भी प्रकार कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को ले कर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
लेकिन इसीबीच तेजेस्वी यादव के कुछ अंगरक्षकों द्वारा एक समाचार एजेंसी के पत्रकारों के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है।
#WATCH Media persons manhandled by security personnel of Tejashwi Yadav at Bihar Secretariat (Patna) pic.twitter.com/efMDg7QdQ2
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बिहार केंद्रीय सचिवालय में तेजेस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की है।
हाथापाई और धक्का-मुक्की की घटना बिहार विधानसभा के गेट पर हुई है। जानकारी के मुताबिक ये घटना जब घटी तब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सचिवालय पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, किसी की कृपा से नहीं बने डेप्युटी CM: लालू
तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों पर ये आरोप है कि उन्होंने सचिवालय के गेट पर समाचार एजेंसी के कर्मचारी से धक्का-मुक्की की थी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी नीति से किसी भी प्रकार कोई भी समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को राजनीतिक बयानों से नहीं, तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संपन्न हुई दोनों दलों की संयुक्त बैठक में जेडीयू ने आरजेडी को तेजस्वी यादव पर फैसला लेने के लिए चार दिन का समय दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App