कोई नहीं जो BJP से अकेले लड़ेः लालू
लालू यादव ने कहा कि कहीं न कहीं ईवीएम में झोल जरूर है और यही वजह है कि बीजेपी के पक्ष में इस तरह के अप्रत्याशित नतीजे आ रहे हैं।

एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने देश में महागठबंधन बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
लालू यादव ने बुधवार को बीजेपी की जीत के बाद यह साफ कर दिया है कि जबतक बीजेपी के विरोध में विपक्ष एकजुट नहीं होगा, तबतक सभी पार्टियों को इसी हार नसीब होगी।
इंडियन एक्सप्रेस, के अनुसार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर, लालू यादव ने कहा कि कहीं न कहीं ईवीएम में झोल जरूर है और यही वजह है कि इस तरह के अप्रत्याशित नतीजे आ रहे हैं।
पूर्व रेल मंत्री ने इस बात पर जोर देकर कहा कि अब समय आ गया जब सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए।
गौरतलब है कि एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी ने 270 सीटों में से 184 सीटों पर कब्जा की है, तो वहीं आम आदमी पार्टी 45 सीट और कांग्रेस 30 सीटों पर जीत के साथ तीसरे नंबर पर रही। अन्य को 11 सीट मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App