मौसम की जानकारी : पटना समेत कई जिलों में मौसम ने ली करवट, बारिश की संभावना
मौसम की जानकारी : बिहार के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। जहां मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 से 30 जनवरी के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को ठिठुरन जैसी ठंड महसूस होगी।

मौसम की जानकारी : बिहार के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। जहां मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 से 30 जनवरी के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मंगलवार को कुछ जिलों में धूप है तो कुछ जिलों में कोहरे छाए हुए है।
बदलते मौसम की वजह से बारिश के साथ तेज हवाओं का भी असर देखा जा सकता है, जिससे दिन में थोड़ी धूप तो निकलेगी, लेकिन रात में लोगों को ठिठुरन जैसी ठंड महसुस होगी। वहीं रविवार को दिन में धूप निकलने से सोमवार को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद जिलों मे बारिश की अधिक संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जापी की है।