Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में इस बार गर्मी का और बढ़ेगा कहर
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार, इस बार बिहार में गर्मी (Heat) पहले से ज्यादा कहर बरपाएगी।

Mausam Ki Jankari: बिहार में एक तरफ कोरोना का कहर से लोग परेशान चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी लोगों पर अलग ही सितम ढाह रही है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार कहर बढ़ता ही जा रहा है और यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक यूं ही बना रहेगा।
इसके चलते लोगों को गर्म हवा की लहर के साथ लू भी महसूस होगी। झुलसाने वाली तेज धूप, दोपहर में गर्म हवा (Hot Air) चल रही है। तपती मौसम से फिलहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि 28 मई को मौसम में बदलाव आने की संभावना बन सकती है।
Also Read-चार महीने से एक नाबालिग के साथ हो रहा था गैंगरेप, 17 सप्ताह की हुई गर्भवती
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिहार में तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी। बुधवार को गया और डेहरी ऑनसोन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी। वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में अभी और तापमान बढ़ने की उम्मीद है।
आनंद शंकर ने बताया कि बिहार के साउथ वेस्टर्न पार्ट में हिट वेब और बढ़ेगा। मौसम के कहर को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें। किसान, मजदूर दोपहर में काम के लिए घर से बाहर न जाए।