बिहार बोर्ड: प्रेम कुमार ने किया टॉप, बनना चाहता है IAS
इस परीक्षा में कुल 51 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

बिहार में आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 51 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। लखीसराय के प्रेम कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। प्रेम कुमार को 465 नंबर मिले हैं। प्रेम कुमार बड़े होकर आईएएस बनना चाहते हैं।
साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रेम कुमार ने बिहार में टॉप करके अपने परिवार का नाम रौशन किया है। प्रेम कुमार के टॉप करने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि वो आगे चलकर साइंस स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करना चाहता हैं। ये हैं बिहार में टॉप करने वाले बच्चे...
1)प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2)भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3) हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4) अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5) शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6)शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7)दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8)मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9)सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10)प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App