छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में माओवादियों का आतंक, सड़क निर्माण में लगी मशीन को किया आग के हवाले
छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में भी माओवादियों का आतंक जारी है। बिहार के गया जिले में मंगलवार रात को बाराचट्टी में सड़क निर्मार्ण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया।

X
छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में भी माओवादियों का आतंक जारी है। बिहार के गया जिले में मंगलवार रात को बाराचट्टी में सड़क निर्मार्ण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया।
Gaya: Communist Party of India (Maoist) torched a Poclain machine engaged in road construction work in Barachatti late last night. #Bihar pic.twitter.com/BnzKzBNt4O
— ANI (@ANI) May 15, 2019
इसके पहले 14 तारीख को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 3 हाइवा और 1 पोकलेन मशीन में आग लगा दी गई थी। बीते सप्ताह सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके दो जवानों को घायल कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story