बिहार के सीतामढ़ी जिले में मॉब लिंचिंग का सामने आया मामला, पीड़ित ने दिया ये बयान
इन दिनों बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है।

इन दिनों बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है।
एएनआई के मुताबिक, चोरी का आरोप लगाते हुए गांव की भीड़ ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना रविवार की है। एक शख्स को पैसे छीनने के आरोप में भीड़ ने घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला।
#Bihar:A man was beaten to death by mob allegedly for snatching money on Sunday in Sitamarhi.Victim’s kin (in pic) says, “What kind of law is it to beat someone to death just because you think he is criminal? Ppl are being killed on roads now, ppl are losing faith in judiciary.” pic.twitter.com/KgXEzOde1s
— ANI (@ANI) September 11, 2018
पीड़ित के परिवर वालों ने कहा कि यह कैसे कानून है कि किसी एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार दिया जाता है क्योंकि आप सोचते हैं कि वो कोई अपराधी है। लोग सड़कों पर अब मार रहे हैं। जिसके चलते लोगों को न्यायपालिका से विश्वास उठता जा रहा है।
मामला उस वक्त का है कि जब उनका भतीजा सामान खरीदने अपने दोस्त के साथ सीतामढ़ी जा रहा था कि रास्ते में पिकअप वाले से साइड को लेकर विवाद शुरु हो गया। जिसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे मारना पिटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App